पंजाब के लोगों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इन राज्यो मे भी दिख सकता है भारी बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, 14 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब के लोगों के लिए मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, जिला अमृतसर नजदीक चक्रवात बन रहा है। इस कारण पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब सहित कई राज्यों में बारीश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
अमृतसर के साथ ही बंगलादेश के नजदीक बंगाल की खाड़ी में ही चक्रवात बन रहा है। इस कारण शुक्रवार को पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहिक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि गत दिवस कई दिनों से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण मौसम सुहावना और ठंडा चल रहा है। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश नहीं हो रही और वहीं लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।