पेरिस paralympics में इतिहास रचने वाले पैरा एथलीट्स से मिले PM Modi
चंडीगढ़, 12 सिंतबर (विश्ववार्ता) पेरिस पैरालंपिक में धमाल मचाने के बाद भारतीय पैरा एथलीट वतन लौट चुके हैं. आज पेरिस पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की ।पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीट्स मंगलवार को देश लौटे थे। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य समेत 29 पदक जीते थे। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा था। टोक्यो में भारत ने 19 पदक जीते थे और देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था, जबकि पेरिस में भारत 18वें स्थान पर रहा। भारत इस बार पेरिस में 25 पार के लक्ष्य के साथ उतरा था और उसे हासिल भी किया।
इस दौरान पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी नजर आए। पेरिस पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर खुश हैं. उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं. मैं पेरिस पैरालंपिक में पैरा तीरंदाजी का चैंपियन बनकर लौटा हूं. यह देश के लिए ऐतिहासिक पदक है. मैं आज प्रधानमंत्री से मिलकर खुश हूं. मैं फाइनल में इस्तेमाल किया गया अपना एक तीर पीएम को उपहार के रूप में दूंगा।