Big,News Mohali अदालत में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की पेशी आज
पढिये क्या है मामला
चंडीगढ़, 10 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ 6 साल पुराने मामले में आज मोहाली कोर्ट में सुनवाई होगी। यह बात दीगर है कि वे कोर्ट में पिछली पांच सुनवाई में पेश नहीं हुए। वकीलों ने कोर्ट को बताया कि गिप्पी ग्रेवाल अपने काम के सिलसिले में अभी विदेश में हैं। मामले में पिछली सुनवाई 3 सितंबर को हुई थी और आज मोहाली कोर्ट में सुनवाई होगी।
वकीलों ने कोर्ट से और समय मांगा, क्योंकि उनकी एक फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही है। एक बार उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुआ था। उनसे 5,000 रुपये का जमानती बांड भी भरने को कहा गया था।
यह मामला 31 मई 2018 का है, जब पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल को किसी अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर वॉयस और टेक्स्ट मैसेज आया था। मैसेज में उन्हें गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा गया था। मैसेज में फिरौती मांगने की बात कही गई थी। इसमें लिखा था, कि “तुम्हें बात करनी चाहिए, नहीं तो तुम्हारी हालत परमिश वर्मा और चमकीला जैसी हो जाएगी। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने मोहाली पुलिस से इसकी शिकायत की।” मोहाली पुलिस ने 2018 में गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। अब गिप्पी ग्रेवाल को उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की गवाही देने के लिए बुलाया जा रहा है। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली, उस समय वे अपनी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ के प्रमोशन के लिए पंजाब से बाहर थे।