चंडीगढ़ के मटका चौक पर फिर लगा धरना प्रदर्शन
पंजाब मुलाजिम पेंशन सांझा फ्रंट ने अपनी मांगो को लेकर की नारेबाजी
चंडीगढ़, 4 सिंतबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में अलग-अलग यूनियनों का धरना देने पहुंच रही है। सोमवार को अपनी मांगों को लेकर किसान जत्थेबंदियां सेक्टर-16/17/9/10 के राउंड अबाउट (मटका चौक) पर पहुंचकर धरना दिया था। वहीं पंजाब मुलाजिम पेंशन सांझा फ्रंट के सदस्य सेक्टर-39 स्थित नई अनाज मंडी से नारेबाजी करते हुए मध्यमार्ग स्थित मटका चौक पर पहुंच।
हैरानी की बात यह है कि शहर की पुलिस व इंटेलिजेंस को प्रदर्शनकारियों के बारे में सूचना ही नहीं थी, जिसके चलते पंजाब मुलाजिम पेंशन सांझा फ्रंट के सदस्य अपनी मांगों को लेकर विरोध जताने के लिए मटका चौक तक पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने मटका चौक पर बैठकर धरना दिया और नारेबाजी भी की। हालांकि जब पुलिस को इनके बारे में जानकारी मिली तो पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर धरना दे रहे फ्रंट के सदस्यों को वहां से हटा दिया।