Haryana चुनाव को लेकर congress की हुई बड़ी बैठक
49 सीटों पर बडा मंथन, कुल इतने उम्मीदवारों की टिकट की पक्की
चंडीगढ, 3 सिंतबर (विश्ववार्ता) हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की छह दिन चली बैठकों के बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की 34 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इनमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा था, जिसमें से 15 नामों पर सहमति नहीं बन पाई और उन्हें आज फिर से होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के लिए छोड़ दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक CEC की मीटिंग में करीब 49 सीटों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि लगभग 30 से 35 सीटों पर फाइनल बातचीत हो चुकी है.
उम्मीदवारों के चयन में इस बात पर फोकस किया गया कि कैंडिडेट की जीत की संभावना कितनी है, इसी के आधार पर नामों पर फैसला लिया गया है. क्योंकि सबसे अहम फैक्टर यही है. इसके अलावा कई बार विधायक रह चुके विधायकों के प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा रही है.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि मीटिंग के दौरान 49 सीटों पर चर्चा हुई है, इसमें 34 उम्मीदवारों के नाम क्लियर हो गए हैं. इसमें 22 सिटिंग विधायकों को टिकट मिलने पर मुहर लग गई है. इसके साथ ही 15 उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रखे गए हैं, जिन पर रिव्यू कमेटी चर्चा करेगी. दीपक बाबरिया ने कहा कि कल भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. हम सभी उम्मीदवारों के नाम परसों तक जारी कर देंगे.
सूत्रों ने ये भी बताया कि सोमवार की बैठक में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर चर्चा नहीं हुई. ये दोनों पार्टी के सांसद हैं. कुमारी सैलजा लोकसभा की सदस्य हैं तो वहीं रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा के सांसद हैं. दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
नेताओं की छवि को लेकर भी चर्चा
बैठक के दौरान नेताओं की स्वच्छ छवि पर भी चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि जिन लोगों पर गंभीर आरोप हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पार्टी साफ छवि वाले नेताओं को प्राथमिकता दे.