शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट ले सकती है अहम फैसला
चंडीगढ़, 2 सिंतबर (विश्ववार्ता) हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर 200 से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, ऐसे में शंभू बॉर्डर बंद होने से आने जाने वाले यात्रीयों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। जिसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। पिछली सुनवाई ने सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार और किसानों को बैठकें करने के आदेश जारी किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को अन्य कमेटी सदस्यों के नाम देने को कहा था जिसे आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपे जा सकते हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। ये कमेटी किसान और केंद्र सरकार के बीच तालमेल का काम करेगी। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से नाम देने को कहा था। वहीं, इससे पहले 25 अगस्त को शंभू बार्डर पर धरना पर बैठे किसानों को मनाने के लिए बैठक रखी गई थी वह भी असफल रही। पुलिस ने 2 बार किसानों को मनाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। किसान अपनी बात पर अड़े बैठे हैं कि वे दिल्ली कूच करेंगे।
किसान 13 फरवरी 2024 से शंभू बार्डर पर बैठे हुए हैं। फसलों पर एम.एस.पी. को लेकर किसानों ने आंदोलन छेड़ा हुआ है। जब किसान शंभू बार्डर पर पहुंचे थे तो हरियाणा सरकार ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। वहीं किसान पक्का धरना लगाकर कर शंभू बार्डर पर बैठ गए थे जिसका असर व्यापारियों पर पड़ा। उधर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बार्डर खोलने के आदेश दिए थे लेकिन सरकार किसानों का मामले को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।