🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 क्रोध और आंधी दोनो एक समान ही होते हैं शांत होने पर पता चलता है कि नुक्सान कितना हुआ हैं जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखे, कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सीखा देते है मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा, जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा। 🌹 🌹