Haryana Beef Murder: हरियाणा में बीफ खाने के संदेह में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
मजदूर की पीट-पीटकर हत्या पर बोले CM नायब सैनी
चंडीगढ़, 1 सिंतबर (विश्ववार्ता) हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में बीफ खाने के संदेह में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गौरक्षा दल के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है । वहीं अब इस मामले में हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि ‘चरखी दादरी में जो घटना हुई है मैं उस घटना की निंदा करता हूं, गौ माता की रक्षा के लिए कानून बनाया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ‘चरखी दादरी में जो घटना हुई है मैं उस घटना की निंदा करता हूं, इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए, मॉब लिंचिंग की बातें ठीक नहीं हैं. हमने गौमाता की सुरक्षा के लिए विधानसभा के अंदर भी कड़ा कानून बनाया है. गौमाता के लिए कोई समझौता नहीं है. गांव के अंदर गौमाता के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा है, अगर उनको पता चल जाए कि इस प्रकार से कोई कर रहा है, तो गांव के लोगों को रोकना मुश्किल है. हालांकि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं उन युवकों से भी कहना चाहूंगा कि वे इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त ना हों. इससे बचना चाहिए.।
पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दो मजदूरों को बुरी तरह से पीटा जा रहा है. मारपीट में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. आरोप है कि बीफ खाने के संदेह को लेकर गौरक्षक समूह के लोगों ने दो लोगों के साथ मारपीट की. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो नाबालिग आरोपियों को पकड़े जानें की बात सामने आई है.