हरियाणा मे विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों मे बैठको का दौर हुआ शुरू
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज से दिल्ली में शुरू होगी बैठक
जारी कर सकती है इसी सप्ताह मे पहली सूचि
चंडीगढ़, 27 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी 90 हलकों के लिए आए आवेदनों की छंटनी का काम पूरा करके पैनल तैयार कर लिए हैं। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन के लिए कई चरणों में बैठक पहले ही हो चुकी है। करीब 15 दिन चली प्रक्रिया के तहत 90 सीटों के लिए 2556 आवेदन आए हैं। कई सीटों पर तो 40 से ज्यादा दावेदारों की संख्या है।
प्रदेश की 90 सीटों में से कई सीटें ऐसी हैं जहां दावेदारों के बीच कांटे का मुकाबला होने के कारण कई चरणों की स्क्रूटनी के बाद भी उनकी संख्या चार से पांच तक बनी हुई है। ऐसे में अब मंगलवार से शुरू होने वाली बैठक में प्रत्येक विधानसभा सीट पर चर्चा के बाद ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम को फाइनल किया जाएगा। जिन सीटों पर नेताओं का आपसी विवाद होगा अथवा दावेदार मजबूत होंगे वहां पर केवल दो नाम ही रखे जाएंगे। यह प्रक्रिया चार से पांच दिन में पूरी होगी। जिसके बाद यह सूची स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी। पार्टी हाईकमान द्वारा इसी के आधार पर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची दो या तीन सितंबर को जारी हो सकती है।
इस बीच स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन ने सोमवार को विधायक से सांसद बने वरुण मुलाना समेत हरियाणा के कई नेताओं को बुलाकर उनके साथ व्यक्तिगत मुलाकात की। जिसमें उन्होंने विधानसभा हलकों के बारे में फीडबैक लिया।
बैठक के बाद वरुण मुलाना ने कहा कि तमाम जीते हुए सांसद और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जिनको उम्मीदवार बनाया गया था उनको अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। सभी से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बातचीत करके फीडबैक लिया गया है। मौजूदा समीकरणों से साफ हो गया है कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा। कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद होगा।