लोकसभा चुनाव-2024 भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन की मौजूदगी मे डा.शीनू अग्रवाल और सुशील अग्रवाल भाजपा में शामिल
भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन की चुनाव में जीत के लिए करेंगे जी जान से मेहनत-डा.शीनू
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मल्होत्रा व प्रत्याशी संजय टंडन की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता की ग्रहण
मोहाली, 21 अप्रैल (सतीश कुमार पप्पी) लोकसभा चुनाव-2024 के चुनाव का पहला चरण बीत चुका है और अब पंजाब व चंडीगढ मे लोकसभा चुनाव मे गिनती के दिन ही बचे है और और सभी पार्टियां अपने पूरा दम लगा रही है। इसी बीच प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में प्रसिद्ध डा.शीनू अग्रवाल एवं सुशील अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए। डा.अग्रवाल का भाजपा में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। हालांकि यह दोनों पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हर मोहन धवन के बेहद करीबी होने के कारण इन्होंने पूरे चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी।
आज डा.शीनू अग्रवाल और सुशील अग्रवाल अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो हुए हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा एवं भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने पार्टी में शामिल होने पर इनका स्वागत किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है,निश्चित तौर पर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए यह गौरव की बात है। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने डा.अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी और विश्वास दिलाया कि भाजपा में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।
डा.शीनू अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने दस साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर वह भाजपा शामिल हुए हैं। इसी के साथ इन्होंने चुनाव में भाजपा के चंडीगढ़ से उम्मीदवार संजय टंडन की जीत के लिए पूरी टीम के साथ मेहनत करने का भी संकल्प लिया।
डा.शीनू अग्रवाल प्राकृतिक चिकित्सा में काफी ख्याति प्राप्त हैं और मधुमेह रोगियों को प्राकृतिक चिकित्सा से ठीक करने में उन्हें एक अलग पहचान मिली है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री हुकम चंद,अमित जिंदल कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमित राणा सहित काफी संख्या में डा.अग्रवाल के साथ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे।