देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
शुभ घड़ी आई, आज घर-घर जन्मेंगे कृष्ण कन्हाई और गूंजेंगी बधाई
देशभर के सभी मंदिर रंग-बिरंगी झालकों और फूलों से सजे
चंडीगढ, 26 अगस्त (विश्ववार्ता) कान्हा के जन्मदिन की तैयारियों में एक बार भी घर और बाजार सज रहे हैं। हर ओर उत्साह और उमंग है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री वृंदावन धाम के कण-कण में बसी भक्ति पूरे चरम पर है। वैसे तो देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी जन्माष्टमी के पर्व की धूम है, लेकिन बात जब वृंदावन की हो, तो यहां श्रीकृष्ण की भक्ति का महासागर उमड़ पड़ता है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का क्रम हर क्षण बढ़ता जा रहा है।
वृंदावन की गलियों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों, सभी के हृदय से उठने वाला राधे-राधे का स्वर एक नाद का स्वरूप लेता जा रहा है। आज यानि की सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को उल्लास के साथ मनाने के लिए रविवार को देरशाम तक बाजारों में खरीदारी हुई।
आज घरों में भी श्रद्धा और आस्था के साथ जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भजन-कीर्तन भी होगा, रात में कन्हैया के जन्म के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। जन्माष्टमी पर घरों में महिला, पुरुष, बच्चे सुबह से व्रत रखकर पूजा-अर्चना करेंगे। रात 12 बजे नटखट श्रीकृष्ण का जन्म होते ही घर, मंदिरों में घंटे, घडिय़ाल गूंज उठेंगे।