पंजाब के इस जिले मे चॉकलेट खाने से मासूम बच्ची की तबीयत बिगडी, मचा हडकंप
अस्पताल मे किया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब मे पिछले दिनो ही एक बेकरी के केक खाने से मासूम बच्ची की जाच चली गई थी अभी वह लोग इस मामले से उभरे नही थे कि अब लुधियाना में चॉकलेट खाने से मासूम बच्ची की तबीयत खराब हो जाने से अभिभावको मे रोष व डर फैल गया है।
बताया जा रहा है कि चॉकलेट खाने से बच्ची को खून की उल्टियां होने लगी। जिसके बाद तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उस दुकान पर जा पहुंची जहां से चॉकलेट खरीदी गई.
लुधियाना में चॉकलेट खाने से मासूम बच्ची की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद बच्ची को खून की उल्टियां होने लगी। जिसके बाद तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उस दुकान पर जा पहुंची जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी।
दुकान में रखीं चॉकलेट का सेंपल लिया गया. फिलहाल सैंपल की जांच की जा रही है. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने मांग की है कि दुकान को सील कर दिया जाए. बच्चियों के परिजनों की मानें तो उनके कुछ रिश्तेदार लुधियाना में रहते हैं. कुछ रोज पहले वो उनसे मिलने पटियाला आए थे. यहां एक किरयाना स्टोर से उन्होंने चॉकलेट खरीदीं. उन्होंने घर में आते ही बच्चियों को चॉकलेट खाने के लिए दी. बच्चियों ने जैसे ही चॉकलेट खाई, उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं।