दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अभी नही मिली कोर्ट से राहत
अब कोर्ट सिसोदिया की जमानत पर इस तारिख को सुनाएगा फैसला
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विश्ववार्ता)दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी पूर्व डिप्टी CM और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। फिलहाल सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि, सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट 30 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत पर आदेश सुनाएगा। अब इस तारीख सभी की निगाहें टिक गईं हैं। क्या कोर्ट से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलेगी? कोर्ट का आदेश क्या होगा? क्या सिसोदिया को अबकी बार राहत मिल पाएगी? ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों में और सियासत के बीच उठ रहे हैं।
ध्यान रहे कि, इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर पर 15 अप्रैल को सुनवाई की थी। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े ईडी और सीबीआई दोनों मामले में सिसोदिया ने जमानत याचिका लगाई थी। नियमित जमानत याचिका के अलावा सिसोदिया ने 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत याचिका भी राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका के चलते उनकी तरफ से अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली गई है।
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। वहीं सुनवाई के दौरान ष्टक्चढ्ढ-श्वष्ठ दोनों ने ही सिसोदिया की जमानत को लेकर विरोध किया है। CBI-ED की तरफ से दलील दी गई है कि शराब घोटाले में मनीष मुख्य आरोपी हैं और वह जेल से बाहर आने पर सबूतों से छेड़छाड़ कर गवाहों को प्रभावित कर सकते है। फिलहाल कोर्ट ने दोनों पक्षों की सभी दलीलें विस्तार से सुनी हैं और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने सबसे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ्तार किया। वहीं इस समय सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है।
———