रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से की मुलाकात
चंडीगढ, 24 अगस्त (विश्ववार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर और आज उन्होने अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन लॉयड के साथ बैठक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी के पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने रक्षा सहयोग, औद्योगिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. दोनों मंत्रियों ने भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा आपूर्ति व्यवस्था (एसओएसए) के समापन पर खुशी जाहिर की.
दोनों मंत्रियों ने क्वाड पहल, इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस के संचालन में हुई प्रगति की सराहना की और हिंद महासागर क्षेत्र में भागीदारों के लिए मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस बढ़ाने के लिए भारत के चल रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने संयुक्त समुद्री बलों (सीएमएफ) में चल रही भारतीय भागीदारी का स्वागत किया और कहा कि भारत 2025 में सीएमएफ के संयुक्त कार्य बल 150 मुख्यालय में भारतीय नौसेना कर्मियों को तैनात करेगा.