इस वक्त की बडी खबर
नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी को लेकर पुलिस पंजाब रवाना
आज पटियाला अदालत मे कर सकती है पेश
चंडीगढ, 23 अगस्त (विश्ववार्ता)इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस साल 2016 में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण कराकर भारत ले आई है और उसे पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की विशेष टीमें और गाडिय़ां कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला रवाना हो गई है। आपको बतादें की रोमी से केंद्रीय एजेंसियों ने 5 घंटे पूछताछ की। जिसमे उन्होंने रोमी से कई सवाल किए। वही जानकार सूत्रो से पता चला है कि आज रमनजीत रोमी की पटियाला अदालत में पेश कर सकती है और उसके ऊपर जितने भी मामले पंजाब में दर्ज है उन सब के ऊपर करवाई भी हो सकती है।
आईएसआई और केएलएफ के संपर्क में था रमनजीत
उन्होंने पोस्ट में कहा, पंजाब पुलिस के काफी प्रयासों के बाद रमनजीत को आज न्याय के कठघरे में लाने के लिए वापस लाया जा रहा है. वो आईएसआई और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी समेत अन्य फरार कैदियों के संपर्क में था.
2018 में शुरू हुई थी प्रत्यर्पण की कार्रवाई
गौरव यादव ने कहा, एजीटीएफ पंजाब रोमी को वापस लाने के लिए रवाना हो चुकी है. हम इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए हांगकांग के अधिकारियों, सीबीआई, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सभी एजेंसियों को धन्यवाद देते हैं. रमनजीत सिंह उर्फ रोमी बठिंडा के बंगी रुलदू गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई 2018 में शुरू हुई थी.