हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान
जानें किस तारीख को होगा मतदान
जानें पूरा शेड्यूल
चंडीगढ, 16 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। प्रदेश में मतदान और परिणाम की तारीखों का एलान हो गया है। प्रदेेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्तूबर को मतदान होगा। हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे वोटर सूची 27 अगस्त को जारी होगी। इस बार हरियाणा में स्लम और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अलग से पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में सोसाइटी में पोलिंग स्टेशन बनेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी. इसके बाद 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति: हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. वर्तमान में तीन सीटें खाली हैं. बीजेपी के 41 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 29, जेजेपी के 10 और INLD और HLP के पास एक-एक विधायक हैं. सदन में पांच निर्दलीय विधायक हैं. फिलहाल बीजेपी निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर सरकार चला रही है।
हरियाणा में कितने मतदाता? 2 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक हरियाणा में 2.01 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें 1.06 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला वोटर्स हैं. वहीं राज्य में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 4.52 लाख से ज्यादा है. 85 साल से ज्यादा आयु वाले 2.55 लाख मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख है. हरियाणा में 100 से ज्यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या 10,000 से ज्यादा है. आखिरी वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा।
साल 2019 के नतीजे: साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. राज्य की कुल 90 सीटों में से भाजपा ने 40 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिलीं. इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिली थी. बाद में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया. इसके बाद बीजेपी ने निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बनाई और सीएम चेहरा भी बदल दिया. मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को सूबे का सीएम बनाया गया. अब बीजेपी उन्हीं के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी।