कोलकाता कांडः अब IMA ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान …
कहा- अस्पतालों को घोषित किया जाए सेफ जोन
चंडीगढ, 16 अगस्त (विश्ववार्ता) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए वीभत्स हत्याकांड को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान कर दिया है। इससे पहले कोलकाजा के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में रेजीडेंट डॉक्टर्स के संघ (फोर्डा) ने अपनी हड़ताल फिर से शुरू करने का एलान किया था।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। FORDA ने ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में पहले भी दो दिन तक हड़ताल की थी. हालांकि सरकार से बातचीत के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई थी. ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार रात को कुछ लोग कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घुस गए थे और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।