SSP हरकमल प्रीत सिंह खख की टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
चंडीगढ, 11 अगस्त (विश्ववार्ता) SSP हरकमल प्रीत सिंह खख की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पिपली गांव में हुए हमले के मामले में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध से जुड़े कई हथियार और वाहन भी बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि ये गिरफ्तारियां 3 अगस्त को पिपली गांव, लोहियां में पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह के परिवार पर हुए हमले की चल रही जांच के तहत की गई हैं।
एसएसपी खख ने मीडिया को बताया, “एसएचओ लोहियां बख्शीश सिंह और इंस्पेक्टर सीआईए स्टाफ जालंधर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हमारी टीमों ने इस मामले से जुड़े विभिन्न हथियार और वाहन जब्त किए हैं।” गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखजीवन सिंह उर्फ गग्गू, अमनदीप सिंह उर्फ अमना, पुपिंदर सिंह उर्फ पिंडू, जगदीप सिंह उर्फ जग्गी, गुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, गुरप्रीत सिंह उर्फ बाबा, शमशेर सिंह उर्फ साबी, जतिंदर कुमार उर्फ बॉबी और योगेश कुमार उर्फ जैरी के रूप में हुई है।