पंजाब मे अडिशनल डिस्टीक और सेेंशन जजों की ट्रांसफर सहित कुल इतने न्यायाधीशों की हुई नई पोस्टिंग
पढिये पूरी लिस्ट
चंडीगढ, 10 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब से बडी खबर सामने आ रही है जहां पर तुंरत प्रभाव से अडिशनल डिस्टीक और सेेंशन जजों को तुंरत प्रभाव से इधर से उधर करने के आदेश जारी कर दिये गये है। अडिशनल डिस्टीक और सेेंशन जजों के 3 जजों के ट्रंासफर सहित 21 न्यायाधीशों को प्रमोशन के साथ नई पोस्टिंग भी दी गई है।