इस वक्त की बडी खबर: भारत का ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना टूटा
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
अब सिल्वर भी नहीं मिलेगा
चंडीगढ, 7 अगस्त (विश्ववार्ता) फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 में भारत को जबरदस्त झटका लगा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट अपने बढ़े हुए वजन की वजह से अयोग्य घोषित कर दी गई हैं.। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि रात भर हमारे प्रयासों के बावजूद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बुधवार की सुबह उनका वजन 50 किलो से कुछ अधिक पाया गया। बता दें कि विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा के पहलवान गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था. अपने वर्ग के पहले मैच में उनका सामना ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया.
भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य ठहराए जाने की पुष्टि कर दी है. इसके बाद विनेश बुधवार रात को 50 किलोग्राम महिला कुश्ती का फाइनल नहीं खेल पाएंगी. ओलिंपिक में भी उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा
बता दें कि फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद अब विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा. विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ का बयान भी सामने आ गया है. बयान में संघ ने कहा कि ये खबर भारत के लिए बहुत निराशाजनक है. रातभर टीम की ओर से उनकी वजन को कम करने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई और सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक था.
विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा मेडल
गौरतलब है कि विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद अब सिर्फ 2 रेसलर को ही ओलंपिक में पदक दिए जाएंगे. एक पदक यूएसए की रेसलर को दिया जाएगा, जो गोल्ड मेडल होगा. वहीं, दूसरा मेडल ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली खिलाड़ी को दिया जाएगा. विनेश फोगाट को अब कोई मेडल नहीं मिलेगा.