बीजेपी ने हरियाणा के लोगों को हिंदू, मुसलमान, जाट और गैर जाट के नाम पर लड़ाने का काम किया- संजय सिंह
हरियाणा रैली मे खूब गरजे राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कहा दिल्ली में किए कामों से पूरी दुनिया में बजा केजरीवाल के नाम का डंका
चंडीगढ, 4 अगस्त (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने उचाना में बदलाव जनसभा को संबोधित कर हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल के लिए प्रदेश की जनता का समर्थन मांगा। इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा के लोगों को हिंदू, मुसलमान, जाट और गैर जाट के नाम पर लड़ाने का काम किया है। बीजेपी दिन रात नफरत फैलाती है, बांटो और राज करो। मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, जाटों, मराठों और दलितों को गाली देती है। बीजेपी गालीबाज पार्टी है। बीजेपी भारतीय झगड़ा पार्टी है। बीजेपी वाले कहते हैं राम के नाम पर दे दे बाबा हिंदूओं का भला करेंगे। बीजेपी ने हरियाणा में 3000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए उनमें ज्यादा बच्चे हिंदूओं के थे या मुसलमानों के हरियाणा में बेरोजगारी फैलाई, हिंदूओं के बच्चे बेरोजगारी की मार ङोल रहे हैं। बीजेपी वाले किसी के सगे नहीं हैं। बीजेपी वाले स्कूल, अस्पताल और सडक़ सब खा गए। ये बेईमान लोग हैं, इनसे सावधान रहना।
उन्होंने कहा कि इन्होंने श्री राम के मंदिर में भी चंदा चोरी कर लिया। बीजेपी ने पांच मिनट पहले श्रीराम के नाम पर दो करोड़ में जमीन खरीदी और पांच मिनट बाद 18.5 करोड़ में बेच दी। भाजपाइयों ने पांच मिनट में 16.5 करोड़ रुपए का घोटाला किया। मैं हरियाणा के लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी अयोध्या हार गई, श्री राम ने भी इनका साथ छोड़ दिया है, तुम भी इनका साथ छोड़ दो। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी तीन काले कृषि कानून लेकर आई तब हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार और पश्चिम बंगाल के गांव-गांव से आवाज उठी थी कि काला कानून वापस लो। लेकिन पीएम मोदी ने उस काले कानून को जबरदस्ती संसद में पास करने का काम किया। किसान जब फसल का दाम मांगने जाते हैं, काला कानून वापस कराने की मांग करते हैं, खाद की बोरी मांगने जाता है और नहरों का पानी मांगने जाते हैं तो लाठी मिलती है। जो आपको दिल्ली नहीं जाने देते अब उनको कह देना विधानसभा चुनाव में आप उनको सत्ता से हटाने का काम करेंगे। क्योंकि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आपकी वोट में है। आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि सी2+50 के फामरूले से एमएसपी मिलनी चाहिए, इसी के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, नौजवानों का पैसा कहां गया?, महंगाई क्यों बढ़ रही है? और सरकार के खजाने का पैसा कहां गया? तो पता चलता है कि बीजेपी की सरकार ने पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया। लेकिन किसान और नौजवान का कर्जा माफ करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। ये व्यवस्था हम बदलेंगे और सरकार पूंजीपतियों की नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि इन्होंने देश के नौजवानों के साथ क्या किया। पहले कहने लगे हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। 10 साल नरेंद्र मोदी की सरकार को हो गए, ग्यारहवां साल चल रहा है। 20 करोड़ नौकरी युवाओं को मिलनी चाहिए थीं। पूछो तो कहते हैं पकौड़ा तल लो। पान की दुकान लगा लो, फिर अग्निवीर योजना लेकर आए। ये अग्निवीर योजना हरियाणा के नौजवानों के साथ गद्दारी है, भारत माता के साथ गद्दारी है। भारत की सेना के साथ गद्दारी है। हरियाणा के गांव गांव चले जाओ, आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इसी हरियाणा के लाल ने जब राजनीति में शुरूआत की तो दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को 2013 में मुख्यमंत्री बनाया। केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसे काम किए जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में दिया जाता है। दिल्ली में बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा फ्री, चिकित्सा फ्री, महिलाओं के लिए बस यात्र और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्र फ्री करने का काम किया।
उन्होंने कहा हरियाणा के लिए केजरीवाल ने पांच गारंटी दी है। युवाओं के हाथ में रोजगार, बिजली फ्री, शिक्षा फ्री, महिलाओं और बहनों को सम्मान राशि, सरकारी अस्पतालों में ईलाज और दवाईयां फ्री। ये सारे वादे आम आदमी पार्टी पूरा करके दिखाएगी। हरियाणा में आप लोगों ने सबको मौका दिया, बीजेपी को मौका दिया, चौटाला को मौका दिया, कांग्रेस को मौका दिया। एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए, ऐसे ही खुशहाल और हरा भरा हरियाणा हम लोग बनाने का काम करेंगे।