हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में
हरियाणा में जेजेपी ने घोषित किए विधानसभा उम्मीदवार
चंडीगढ, 4 अगस्त (विश्ववार्ता)हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में हैं और अपनी तैयारियों में जुटी पड़ी हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी की चुनावी तैयारी भी बेहद तेज चल रही है। जेजेपी ने सबसे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें उचाना से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, डबवाली से दिग्विजय चौटाला, जुलाना से अमरजीत ढांडा और दादरी से राजदीप फोगाट का नाम फाइनल कर दिया गया है।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला का कहना है कि, पार्टी की तरफ से अब तक 20 और उम्मीदवारों का टिकट कंफर्म कर दिया गया है और जल्द ही पार्टी उनके भी नामों की घोषणा कर देगी। बताया जाता है कि, अजय सिंह चौटाला सिरसा स्थित अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। तब उन्होंने यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जननायक जनता पार्टी (अब विधानसभा चुनाव में कोई चूक नहीं करना चाहती। पार्टी संगठन में बदलाव और उसे मजबूत करके जमीनी ताकत बढ़ा रही है। एक दिन पहले ही जेजेपी ने संगठन को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की थीं। पार्टी ने हरियाणा के सभी 22 जिलों में जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष नियुक्त किए थे। 29 नेताओं को जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी।