पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल
तुंरत प्रभाव से 28 अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट
चंडीगढ, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। पंजाब सरकार के आदेश पर डीजीपी पंजाब पुलिस ने 28 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें जिलों में कार्यरत एसपी, एसएसपी, डीआईजी और आईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
क्या है मामला
बता दें कि 2000 करोड़ के टैंडर घोटाले में ईंडी द्वारा पूछताछ के बाद गुरुवार देर शाम आशू को गिरफ्तार कर लिया गया था। क्योंकि कांग्रेस सरकार के समय फूड सप्लाई मंत्री रहते आशू पर 2000 करोड़ रुपए के टैंडर घोटाले के आरोप लगे थे। उस वक्त पंजाब की मंडियों में ट्रांसपोर्टेशन से लेकर अन्य कई विभागों में अनियिमतताएं सामने आई थी, जिसके लेकर विजीलैंस ने आशु पर केस दर्ज करके जांच शुरू की थी।