जम्मू-कश्मीर मे इंडियन आर्मी ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
एक आंतकी को किया ढेर
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता): बडी खबर सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इंडियन आर्मी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। एलओसी पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया है। वहीं सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। कुपवाड़ा के माछिल क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया कि नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के कामकारी में एक चौकी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया है। जिसमें हमारे दो सैनिक घायल हुए हैं और उन्हें निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में आज सुबह सेना की चौकी पर हमला हुआ था। जिसके बाद सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया जबकि 5 जवान घायल हो गए थे।
जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में आज सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बाद पांच जवान घायल हो गए। वहीं कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के करीब कामकारी इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।