भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया हेड कोच
इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ, 21 जुलाई (विश्ववार्ता) इंडियन सुपर लीग में टीम एफसी गोवा के वर्तमान प्रभारी स्पेन के मनोलो मार्केज को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह बर्खास्त इगोर स्टिमक की जगह लेंगे। उन्हें कोच नियुक्त करने का फैसला वर्तमान फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। उनके पास कोचिंग का अनुभव है, जो भारतीय फुटबॉल टीम के काम आ सकता है।
मार्केज ने कहा कि भारतीय टीम का कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने साथ ही भारत का अपना दूसरा घर भी बताया। भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच ने कहा कि वह प्रशंसकों के लिए सफलता हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मार्केज ने कहा, भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, एक ऐसा देश जिसे मैं अपना दूसरा घर मानता हूं। भारत और इसके लोगों से मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूं और जब से मैं पहली बार इस खूबसूरत देश में आया हूं तब से मैं इसका एक हिस्सा मानता हूं। मैं अपने लाखों प्रशंसकों को सफलता दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं। मैं एफसी गोवा का भी आभारी हूं, मैं अब भी टीम का कोच हूं और यह अवसर देने के लिए एआईएफएफ का आभार व्यक्त करता हूं।