Delhi में फिर मिली ड्रग्स की बडी खेप
पकड़ी गई इतने हजार करोड़ की ड्रग्स
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (विश्ववार्ता) दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर इलाके से 2000 करोड़ की कोकेन की खेप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि कोकेन लाने वाला शख्स विदेश भाग गया है। पुलिस को शक है कि वह लंदन भाग सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 200 किलोग्राम कोकेन जब्त की गई है। जिस कार में नशा लाया गया है, उसमें जीपीएस लगा मिला है। पुलिस आरोपी तस्कर के साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को इस त्रक्कस् लोकेशन का पता लग गया था।
ट्रैक करने के बाद पुलिस कार तक पहुंच गई। इस कोकेन के पीछे उसी विदेशी सिंडिकेट का हाथ बताया जा रहा है, जिसकी कुछ दिन पहले 5600 करोड़ की कोकेन पकड़ी गई थी। अब तक पुलिस लगभग 762 किलोग्राम कोकेन बरामद कर चुकी है। देश में कोकेन की ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। इससे पहले पंजाब में एक बड़े सिंडिकेट का खुलास हुआ था। 5600 करोड़ की ड्रग्स के मामले में पुलिस को 10 करोड़ की कोकेन का पता पंजाब में लगा था। जिसको बरामद कर लिया गया था।
इस मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि ये कोकीन मुम्बई, दिल्ली सहित और कहां-कहां जानी थी. किन पार्टियों के लिए मंगाई गई थी. क्या नए साल के जश्न और कई हाई प्रोफाइल आयोजन के लिए लाई गई थी? इन सवालों के जवाब दिल्ली पुलिस तलाश रही है.