4 जून को कब से शुरू होगी मतगणना ?
भारतीय चुनाव आयोग ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 3 जून (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें चुनाव परिणाम की ओर लगी हुई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम पर कैद हो गया है. एग्जिट पोल और पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. अब हर किसी की नजर चार जून को जनादेश पर होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए मतों की गिनती चार जून को सुबह आठ बजे शुरू होगी। विधानसभा उप चुनावों के लिए भी मतों की गिनती इसी दिन शुरू होगी।
पेपर ट्रेल मशीनों के भंडारण पर नए दिशा-निर्देश जारी
चुनाव आयोग ने मतगणना व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया और ईवीएम तथा पेपर ट्रेल मशीनों के भंडारण पर नए दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि चुनाव संचालन नियम, 1961 के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले रिटर्निंग आफिसर की टेबल पर शुरू की जाएगी। राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अफसरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा रुझानों और परिणामों का स्थानीय प्रदर्शन भी डिजिटल डिस्प्ले पैनल के माध्यम से किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि वह उन मतदाताओं के प्रति बहुत अभिभूत है, जो कई चुनौतियों और दुविधाओं को पार करते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचे। आयोग की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाने के बाद आई है।