लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा में भारतीय सेना को बडी कामयाबी
सेना ने मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ हो रही है। एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर है।सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया है। इसके अलावा 2 अतंकी की छिपे होने की आशंका है।
सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में छिपे हुए हैं। इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर अंजाम दिया। इस इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
खबर के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली। पुलवामा के फीसीपुरा इलाके में आतंकवादी छिपे थे। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को इसकी सूचना देते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को पहले सील कर दिया जिससे आतंकवादी भाग न सकें। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
इस बीच आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई है। सेना के जवानों ने भी जवाब में फायरिंग की। एक आतंकवादी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। फिलहाल कुछ और आतंकियों की छिपे रहने की आशंका जताई जा रही है। लगातार सुरक्षाबल के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं।