31 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, 30 अगस्त (विश्ववार्ता) गुजरात और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों को छोड़ दें तो अन्य राज्यों में मॉनसून 2024 की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश को लेकर स्थिति सामान्य है. इस बीच मौसम विभाग कीको देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी है, मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 30 अगस्त को पूर्वी अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसकी वजह से 31 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में 30 से 4 सितंबर के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। ये राज्य ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान हैं।
पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को भी भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 29 अगस्त को भी बारिश होगी, जबकि 30 और 31 अगस्त को मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, अन्य पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 31 अगस्त तक भारी बारिश के मद्देनजर IMD की ओर से येलो अलर्ट जारी है.
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून की सक्रियता के चलते गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिल रही है, जबकि बुधवार को भी IMD की ओर से गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गांधीनगर, अहमदाबाद, भावनगर, भुज, दमन, द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.