यूपी की 13 समेत 96 सीटों पर मतदान आज, 1717 प्रत्याशियों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर आज होगी वोटिंग
इन जगहों पर होगा मतदान,अखिलेश-ओवैसी समेत कई दिग्गज मैदान में
चंडीगढ़, 13 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के लिएं दस राज्यों की करीब 96 सीटों पर आज मतदान होगा। जिसमें 1717 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों, छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और 1 जून को यानी सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा अब भी 400 पार का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि इंडी गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाने वाली है।
चौथे चरण में भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा व एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा, इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा की 175 सीटों व 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे।
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होगी वोटिंग
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बंगाल की आठ, बिहार की पांच, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की चार, जम्मू-कश्मीर की एक सीट और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की सभी सीटों क्रमश: 17 व 25 पर वोटिंग होगी।
इन 96 सीटों में से 40 से अधिक सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सांसद हैं। उप्र में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होगा। पिछले चुनाव में ये सभी सीटें भाजपा के पास थीं।
इन जगहों पर होगी वोटिंग
इस चरण में मध्य प्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीटों पर वोट पड़ेगा, तो बिहार में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर और झारखंड में सिंहभूमि, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीटों पर मतदान होगा। बंगाल की बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बर्धमान पुरबा और बीरभूम के साथ जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर चुनाव होंगे। ओडिशा में कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट सीटों पर प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
तीसरे चरण में 65.68 फीसदी मतदान
इस बीच, चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के संशोधित आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, कुल 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें 66.89त्न पुरुष, 64.4त्न महिलाएं व 25.2त्न पंजीकृत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने वोट डाले। 85.45त्न मतदान के साथ असम शीर्ष पर रहा।
सात चरणों में हो रहे चुनाव
विदित हो कि इस बार सात चरणों में हो रहे चुनाव में 19 अप्रैल को मतदान के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया गया। 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण में 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। तीसरे चरण में 11 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था।