देश के इस मंदिर को हुए 200 साल पूरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में होंगे शामिल
सद्भाव-समर्पण प्रतीक है ये मंदिर
चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता) नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडताल स्थित स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे और इस अवसर पर वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर को पूर्वाह्न लगभग 11:15 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे सभा को संबोधित भी करेंगे।”
वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर कई दशकों से लोगों के सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण कार्य करने से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर का निर्माण सद्गुरु श्री ब्रह्मानंद स्वामी और सद्गुरु श्री अक्षरानंद स्वामी ने करवाया था। यह मंदिर कमल के आकार में निर्मित किया गया है, जो सभी धर्मों के बीच सद्भाव की भावना का प्रतीक है।
इस मंदिर का निर्माण सद्गुरु ब्रह्मानंद स्वामी और सद्गुरु अक्षरानंद स्वामी ने करवाया गया था, ये मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय के लिए विशेष ऐतिहासिक महत्व रखता है. मंदिर की वास्तुकला भी अद्वितीय है. यह मंदिर कमल के आकार में बना है, जो सभी धर्मों और विचारों के बीच सद्भाव और समर्पण की भावना का प्रतीक है. मंदिर की इस अनूठी संरचना भारतीय संस्कृति और धार्मिकता की गहरी झलक देती है.
वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर का समाज और आध्यात्मिक जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है. इस मंदिर ने पिछले कई दशकों से न केवल धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया है, बल्कि यह लोगों के सामाजिक और मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायी इस मंदिर को अपने आध्यात्मिक जीवन का एक केंद्र मानते हैं और मंदिर की गतिविधियों से जुड़कर अपना जीवन सुधारने का प्रयास करते हैं.