MSP सहित 13 मांगों को लेकर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (विश्ववार्ता) अपनी मांगों के लिए किसानों ने हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकाला। पानीपत में भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने इसराना में ट्रैक्टर मार्च निकाला। पानीपत गोहाना रोड पर डाहर टोल से मार्च निकाला गया।
भारतीय किसान युवा यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मनोज जागलान ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसान संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलन के चलते खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है।