17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया
कहा- संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है
मेरा रोम-रोम बाबा साहेब का ऋणी महसूस कर रहा है- सिसोदिया
जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए
चंडीगढ, 10 अगस्त (विश्ववार्ता) दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है और शाम 6 बजकर 50 मिनट पर मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए। बता दें कि पिछले साल फरवरी से तिहाड़ में बंद सिसोदिया को अब 17 महीने बाद जमानत मिली है।
जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा- संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद है। यही ताकत हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को भी जेल से रिहा कराएगी।
उन्होंने आगे कहा कि जब से सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया मेरा रोम-रोम बाबा साहेब का ऋणी महसूस कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बाबासाहेब का ये ऋण कैसे चुकाऊंगा।सिसोदिया तिहाड़ से सीधे अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे। उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल और परिवार के लोगों से मिलेंगे। कल वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जा सकते हैं।
जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। मनीष सिसोदिया के साथ ही वहां पर मौजूद आप के समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के भी नारे लगाए। आप समर्थकों ने कहा जेल के ताले टूटेंगे अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।