सिमरनजीत मान पर भड़की हरियाणा महिला आयोग
बोली- 5 दिन में कंगना रनोट से मांगे माफी
चंडीगढ़, 31 अगस्त (विश्ववार्ता),शिरोमणी अकाली दल के नेता और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को हरियाणा राज्य महिला आयोग ने समन भेजा है. मान पर सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. आयोग ने उन्हें पांच दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से मांगी मांगने और स्पष्टीकरण देने को कहा है.
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और सिमरनजीत सिंह मान से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने करनाल में ‘बलात्कार’ का उल्लेख करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. पूर्व आईपीएस अधिकारी मान पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करनाल में थे, इसी दौरान उन्होंने कंगना पर विवादित टिप्पणी कर दी.
सिमरनजीत सिंह मान को आयोग ने भेजे नोटिस में कहा, “हरियाणा राज्य महिला आयोग के आदेशानुसार आपको सूचित किया जाता है, कि विभिन्न न्यूज चैनलों/सोशल मिडिया पर प्रकाशित विषयाधीन खबर (करनाल प्रेस कॉन्फ्रेंस) पर आयोग ने हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2012 के तहत प्रदत शक्तियों के अंतर्गत स्वं संज्ञान लिया है, जिसमे आपने कंगना रनौत (माननीय सांसद) के लिए अभद्र भाषा व टिप्पणी का प्रयोग किया है, जोकि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है. आपको आदेश दिए जाते हैं, कि आप 5 दिन के अन्दर अन्दर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए इस आयोग में अपना लिखित स्पष्टीकरण भिजवाना सुनिश्चित करें.”
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व न होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि निरस्त किये जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शव लटक रहे थे और रेप हो रहे थे.
कंगना रनौत के बयान के बाद विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने कहा कि पार्टी उनके बयान से सहमत नहीं है. बीजेपी ने कहा कि कंगना रनौत को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें. बाद में कंगना ने अपने बयान के लिए पार्टी से माफी मांगी.