इस वक्त की बडी खबर
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आज होगा तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग आज करेगा प्रैस कॉफ्रैस
चंडीगढ, 16 अगस्त (विश्ववार्ता) चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनावों का एलान हो सकता है।चुनाव के तारिखों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं।हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं। इस साल के अंत में महाराष्ट्र में भी चुनाव होने हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
इस कार्यक्रम में नामांकन दाखिल करने, मतदान और परिणामों की घोषणा की तारीखें शामिल होंगी। 14 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की।
पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।