कर्ज ना चुका पाना बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को पड़ा महंगा
करोड़ों की संपत्ति सील, बैंक वालों ने घर पर लगाया ताला
चंडीगढ, 13 अगस्त (विश्ववार्ता) बॉलिवुड फिल्मों में हंसाने-गुदगुदाने वाली भूमिकाओं के लिए चर्चित राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित उनकी करोड़ों रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोन की रकम नहीं चुका पाने की वजह से बैंक ने यह ऐक्शन लिया है।
दरअसल शाहजहांपुर के बड़ा थाना क्षेत्र के मूल निवासी राजपाल यादव ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स ब्रांच के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से काफी कर्ज लिया हुआ था। उन्होंने अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को बैंक को गारंटी बनाया हुआ था। लोन नहीं चुका पाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।
राजपाल ने अपने माता-पिता के नाम पर बनाए श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस में फिल्म का निर्माण कराया था। यह प्रोडक्शन हाउस उनकी पत्नी राधा यादव के नाम पर है। फिल्म के निर्देशन के साथ राजपाल और ओमपुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। शाहजहांपुर के तमाम कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिला था। बताते हैं कि फिल्म के निर्माण के लिए अभिनेता ने मुंबई की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से तीन करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने अपने पिता के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बंधक बनाया था। लोन अदा नहीं करने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स, मुंबई शाखा की टीम ने आठ अगस्त को थाना सदर बाजार में पत्र भेजकर फोर्स की मांग की थी। बाद में बैंक की टीम ने गोपनीय ढंग से बिना पुलिस को साथ लिए सेठ इंक्लेव स्थित करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया। टीम ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक राजपाल ने तीन करोड़ रुपये का लोन लिया था जो बढ़कर 11 करोड़ हो गया है।