एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने किया स्वागत
गोल्डेन टेंपल में नतमस्तक हो आशीर्वाद लिया
चंडीगढ, 11 अगस्त (विश्ववार्ता) पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज यानि रविवार को अमृतसर पहुंची है। इस दौरान अमृतसर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ खिलाड़ियों का स्वागत करते पहुंचे।
वहीं एयरपोर्ट के बाहर सुबह से ही लोग खिलाड़ियों के इंतजार में इकट्ठा हो गए थे। वहीं खिलाड़ियों के माता-पिता भी उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे। अमृतसर पहुंचने के बाद खिलाड़ी सीधा दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम में पंजाब के 10 खिलाड़ी हैं।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ईटीओ कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने अपने खेल से पंजाब पर लगे नशे के कलंक को मिटा दिया है। पंजाब ने हमेशा खेलों में देश का नेतृत्व किया है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी, जिसके लिए पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारे पंजाब के खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा कि स. भगवंत सिंह मान के प्रयासों से भविष्य में पंजाब को खेलों की नर्सरी के रूप में जाना जाएगा।