पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अक्ष्यक्ष सतबीर बेदी का इस्तीफा सरकार ने किया मंजूर
चंडीगढ, 7 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार ने स्कूल एजूकेशन बोर्ड की अध्यक्ष सतबीर बेदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। दिल्ली की पूर्व आईएएस अधिकारी सतबीर कौर ने इसी साल जून महीने में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन का पदभार संभाला था। यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि डॉ. सतबीर बेदी की नियुक्ति को लेकर कई सवाल उठ रहे थे कि वे गैर-पंजाबी हैं और पंजाबी भाषा नहीं जानते। जिसके चलते कई शिक्षाविदों ने भी इसे मुद्दा बनाया और सरकार से डॉ. बेदी को चेयरमैन पद से हटाने की मांग की थी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सचिव के निवास के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाई गई एक विशेष कॉलोनी में बेहद खूबसूरत मकान तैयार किए गए हैं। अब तक शिक्षा बोर्ड के सभी चेयरमैन इन आवासों में रहे हैं, लेकिन डॉ. सतबीर बेदी ने खुद को आई.ए.एस. अधिकारी होने का रुतबा दिखाते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित मंत्री आवास में अपनी रिहायश की थी जिसका शिक्षा बोर्ड को भारी वित्तीय बोझ उठाना पड़ा।
आज तक 10वीं 12वीं या अन्य बोर्ड कक्षाओं के जितने भी परिणाम आए हैं उनका ऐलान चेयरमैन या शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाता रहा है लेकिन डॉ. सतबीर बेदी ने कभी भी कोई परिणाम घोषित नहीं किया बल्कि वे अपने सारे अधिकार सचिव या वाइस चेयरमैन को सौंप देते थे जिसके चलते वह मनमर्जी भी करते रहे हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों में भी देखने को मिला जब शिक्षा बोर्ड के सचिव के विरुद्ध शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी एसोसिएशन ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान परविंदर सिंह खंगूड़ा और अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि अब किसी पंजाबी और ईमानदार अधिकारी या शिक्षा शास्त्री को ही शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया जाए ताकि पंजाब के लाखों बच्चों की उम्मीद बने शिक्षा बोर्ड के हालातों में सुधार किया जा सके।