🌹 आज का सुविचार* 🌹
जो बच्चों को सिखाते हैं, उन पर बड़े स्वयं अमल करें, तो यह संसार स्वर्ग बन जाय।
जिनकी तुम प्रशंसा करते हो, उनके गुणों को अपनाओ और स्वयं भी प्रशंसा के योग्य बनो। जब तक आत्मविश्वास रूपी सेनापति आगे नहीं बढ़ता तब तक सब शक्तियाँ शांत खड़ी उसका मुँह ताकती रहती हैं। 🌹 🌹