होशियारपुर हादसे मे बहे पीडि़तों के लिए पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान
सीएम मान ने लोगो से की यह खास अपील
चंडीगढ, 12 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के होशियारपुर जिले मे हादसे में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए पंजाब की मान सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब सी.एम. ने इस संबंध में एक टवीट जारी करते हुए कहा कि होशियारपुर के जैजों में बारिश के पानी में एक गाड़ी बह गई…जिससे हिमाचल प्रदेश के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई…2 की तलाश की जा रही है…प्रशासन मौके पर है और बचाव कार्य जारी है…पंजाब सरकार पीडि़त परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी…
लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से बरसाती नालों और नदियों में काफी पानी आ रहा है… मेरी लोगों से अपील है कि थोड़ी सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें…।
जिक्रयोग्य है कि होशियारपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। पानी के तेज बहाव में एक इनोवा कार बह गई, जिसमें 12 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि अभी भी 2 लापता हैं। ग्रामीणों ने एक बच्चे की जान बचा ली है।