होशियारपुर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनता की हिस्सेदारी भी बहुत जरुरी है- ब्रम शंकर जिंपा
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज वार्ड नंबर 8 में डोर टू डोर जाकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग रखने के लिए जागरुक करते
चंडीगढ 6 जुलाई (विश्ववार्ता) : : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज वार्ड नंबर 8 में डोर टू डोर जाकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग रखने के लिए जागरुक करते हुए कहा कि होशियारपुर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनता की हिस्सेदारी भी बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की विशेष गाड़ियों की ओर से रोजाना गीला व सूखा कूड़ा अलग उठाकर इसका प्रबंधन किया जाएगा ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, कमिश्नर नगर निगम डा. अमनदीप कौर, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी व संयुक्त कमिश्नर संदीप तिवाड़ी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 8 में लोगों की गीला व सूखा कूड़ा अलग करने की महत्ता के बारे में बताया और नगर निगम की कूड़ा सेग्रीगेशन वाली गाड़ियों की कार्यप्रणाली भी देखी। उन्होंने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने होशियारपुर नगर निगम को पौने दो करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजैक्ट संबंधी अत्याधुनिक मशीने व 23 टाटा एस प्रदान की है, जिनमें गीले व सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत करते हुए कहा क गीले व सूखे कूड़े संबंधी आम जनता को जागरुक किया जाए, ताकि उनकी ओर से इसको अलग-अलग किया जा सके।
ब्रम शंकर जिंपा ने आम जनता को अपील की कि कूड़ा प्लास्टिक के लिफाफों में न रखा जाए, बल्कि गीले व सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि वार्डों को साफ सुथरा बनाने के लिए व इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनता की हिस्सेदारी बहुत जरुरी है। उन्होंने शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि अपने वार्ड की नुहार बदलने के लिए जहां प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग न करें वहीं कूड़ा सेग्रीगेट करके रखा जाए, ताकि यह कूड़ा उठाने के समय कोई दिक्कत सामने न आए।
उन्होंने यह भी अपील की कि कोई वस्तु राह चलते सडक़ पर न फेंकी जाए, बल्कि सुचारु तरीके से इसको निर्धारित स्थान पर ही फेंका जाए। उन्होंने कहा कि सफाई के पक्ष से होशियारपुर को साफ-सुथरा बनाने के लिए एकजुटता बहुत जरुरी है, इस लिए हर व्यक्ति वातावरण प्रेमी होने का सबूत दे। इस मौके पर एक्सियन कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, पार्षद मुखी राम, जसपाल चेची, विजय कुमार अग्रवाल, जसवंत राय, दृपन सैनी, बलविंदर कतना, कामरेड गंगा प्रसाद भी मौजूद थे।