हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने धन शोधन के एक मामले में जमानत मिलने के एक सप्ताह बाद बृहस्पतिवार की शाम यहां राजभवन में राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि “सत्ता के नशे में चूर लोगों” ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की, लेकिन अब राज्य की आवाज को मजबूती मिलेगी।
हेमंत सोरेन को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “सत्ता के नशे में चूर लोगों ने मुझे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन अब झारखंडवासियों की आवाज मजबूत होगी।”‘एक्स’ और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड वीडियो संदेश में सोरेन ने कहा,‘‘मुझे 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया …..मैंने आपको एक संदेश दिया था कि कैसे विपक्ष ने मेरे खिलाफ जाल बिछाया और कैसे वे अपने नापाक खेल में कामयाब हुए । उन्होंने मुझे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रखने की कोशिश की लेकिन मैंने कानूनी लड़ाई का रास्ता चुना। आपने सड़कों पर उतरकर मेरा समर्थन किया। अंतत: न्याय हुआ और मैं बेदाग बाहर आया।’’