हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल के कई हिस्सों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
चंडीगढ, 16 अगस्त (विश्ववार्ता) हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह से जारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में 120 से अधिक सड़के अवरुद्ध हैं व निचले इलाके जलमग्न हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं, केरल के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के दो जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। वहीं, 21 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ नदियां उफना गई हैं, पेड़ उखड़ गए और सड़क जलमग्न हैं।