हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का क्लिन स्वीप
मंडी से कंगना रनौत-हमीरपुर से अनुराग ठाकुर भी जीते
चंडीगढ, 5 जून (विश्ववार्ता): केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने रिकॉर्ड बनाया है। ठाकुर ने हमीरपुर सीट से लगातार 5वीं बार जीत हासिल की और सांसद बने हैं। अनुराग ठाकुर एक लाख से भी ज्यादा वोटों (1,82,357) से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा सहित अन्य उम्मीदवारों को मात दी है।
बता दें कि, हिमाचल में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं और सभी चार सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही बीजेपी का दबदबा कायम रहा है। रुझानों में चारों सीटों पर बीजेपी ही आगे चलती रही। हमीरपुर के अलावा मंडी, शिमला और कांगड़ा संसदीय सीटों पर भी बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई है।
मंडी से बॉलीवुड की कंगना रनौत जीतीं
वहीं अनुराग ठाकुर के साथ-साथ मंडी लोकसभा सीट से पहली बार बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ीं बॉलीवुड की कंगना रनौत ने भी जीत (Kangana Ranaut Won) हासिल की है। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को चुनाव में हराया है। यह सीट विक्रमादित्य की मां के पास थी। वह यहां से 2019 में सांसद बनी थीं।
फिलहाल जीत के बाद कंगना रनौत ने जनता का आभार जताया है। कंगना रनौत ने कहा कि लोगों का पीएम मोदी पर जो विश्वास है आज उसी का परिणाम है कि मेरी जीत हुई है। मैंने पीएम मोदी के नाम पर जनता से वोट मांगे थे।
जीत के बाद अनुराग ठाकुर क्या बोले?
हमीरपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं, PM मोदी के नेतृत्व की जीत है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने फिर एक बार विश्वास व्यक्त किया है। मैं हमीरपुर की जनता का आभारी हूं जिसने 5वीं बार रिकॉर्ड मतों से फिर मुझे विजयी कराया है। मेरे अगले 5 वर्ष यहां के लिए फिर समर्पित होंगे।