हिमाचल प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी
इस क्षेत्र मे अभी तक सबसे अधिक मतदान
अभी तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
चंडीगढ 10 जुलाई (विश्ववार्ता) हिमाचल प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासकर युवा व बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर बाद 3 बजे तक 3 सीटों पर 58.65 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसमें नालागढ़ में सबसे अधिक 63.70 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं जबकि हमीरपुर 56.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। वहीं देहरा में 55.47 फीसदी मतदान हो चुका है।
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी केएल ठाकुर ने पंजहेरा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपनी धर्मपत्नी संग मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पिछले 15 महीनों में हिमाचल प्रदेश में सुख की सरकार ने लोगों को परेशान करने का काम किया है और इसी के बदौलत उन्होंने भी इस्तीफा दिया था, ऐसे में आज लोग बदलाव चाहते हैं और नालागढ़ में एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराएगा और प्रदेश में विकास गति में आगे बढ़ेगा ऐसी उन्हें उम्मीद है। वहीं देहरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने रेंटा बूथ में जाकर वोट डाला।