हिजबुल्लाह की इजराइल पर एयरस्ट्राइक
इजरायली टीवी ने हमले पर क्या जानकारी दी
चंडीगढ, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) हिज्बुल्लाह ने लेबनान की तरफ़ से इजरायल को निशाना बना एक दर्जन से अधिक रॉकेट दागे हैं. रॉकेट उत्तरी इजरायल के गलिली क्षेत्र में दागे गए हैं. इस हमले में किसी जानमाल के नुक्सान की ख़बर नहीं है. दरअसल इजरायल ने अधिकतर रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया और किसी रॉकेट को रिहायशी इलाक़े में नहीं गिरने दिया. इस हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने भी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए हैं.
इजरायल ने बेरुत शहर के दक्षिणी हिस्से में हाल ही में बड़ा हवाई हमला किया था और उसमें हिज़्बुल्लाह के टॉप मिलिटरी कमांडर फ़ौद शुक्र (अल हाज़ी मोहसीन के नाम से भी जाना जाता है) की मौत हो गई थी. हिज़्बुल्लाह की तरफ़ से ये ताज़ा हमला फ़ौद शुक्र के मारे जाने के बाद आया है. हिज्बुल्लाह ने धमकी दी हुई है कि फ़ौद शुक्र की मौत की बड़ी क़ीमत इज़रायल को चुकानी पड़ेगी.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने यह भी कहा कि उसने जल अल-आलम पर भी रॉकेट से हमला किया. लेबनान के सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि लेबनानी सेना ने इजरायल में दो अलग-अलग बैचों में लगभग 70 रॉकेटों दागे जाने की निगरानी की, और उनमें से कुछ को इजरायली आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया.
इजरायली सरकारी टीवी चैनल कान ने बताया कि रॉकेट पश्चिमी गैलिली की ओर दागे गए, जिनमें से 15 को रोक दिया गया और बाकी खाली इलाकों में गिरे. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह ताजा हमला मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिएह पर इजराइली हमले के बाद हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, जिसमें हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शोकोर की मौत हो गई थी