हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश मे आज मोहम्मद यूनुस का शपथ ग्रहण आज
मुहम्मद यूनुस के साथ 15 सदस्य लेंगे शपथ
चंडीगढ, 8 अगस्त (विश्ववार्ता) बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार आज की रात शपथ लेगी। देश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा कि प्रो. यूनुस आज ही पेरिस से ढाका लौट रहे हैं। वहीं, यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहें और देश के पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें।
मोहम्मद युनुस गुरुवार को 2 बजकर 10 मिनट पर बांग्लादेश पहुंचेंगे और शाम 8 बजे उनके शपथ लेने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह में 400 लोग मौजूद हो सकते हैं. मोहम्मद युनुस के सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं. इस सलाहाकार परिषद की सलाह से ही मोहम्मद युनुस बांग्लादेश में सत्ता का संचालन करेंगे।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमने अपने सभी कमांडर से बात की है. उन्हें लगता है कि तीन-चार दिन में हालात सुधर जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्रोफेसर युसुफ से बातचीत हुई है. उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अच्छे रूप से सरकार चलाएंगे. हमने सभी से बातचीत की है. सभी इस बात पर सहमत हैं कि प्रोफेसर युसुफ सरकार का नेतृत्व करें।
जनरल जमान ने कहा कि सेना 84 वर्षीय यूनुस को हर संभव सहायता करेगी. बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर दिल्ली में शरण ली है. वहीं, प्रोफेसर यूनुस अभी पेरिस में हैं और वह गुरुवार को ढाका लौट रहे हैं।