हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा
आज से NHAI ने बढ़ाया इतना टोल ,यहां देखें अब कितना देना होगा टोल टैक्स
चंडीगढ, 3 जून: (विश्ववार्ता): . लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने से पहले एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है. एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले मोटर चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देशभर में टोल दरों में औसतन पांच फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है। टोल दरों में हर साल एक अप्रैल को संशोधन होता है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण बढ़ोतरी टाल दी गई थी।
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा नई टोल दरें तीन जून से लागू होंगी। टोल दरों में बदलाव थोक मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक कवायद का हिस्सा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 855 टोल प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 के अनुसार शुल्क लगाया जाता है। इनमें से 675 सार्वजनिक वित्त पोषित टोल प्लाजा हैं। जबकि 180 रियायतग्राहियों द्वारा संचालित हैं।
टोल महंगा होने से अब प्रयागराज से वाराणसी और कौशांबी से प्रतापगढ़ जाने वाले वाहन मालिकों ज्यादा जेब ढ़ीली करना होगा. बताया कार व अन्य पर 5-7 रुपये प्रति किलोमीटर और भारी वाहनों से 25-30 रुपये प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.
वहीं कानपुर-प्रयागराज हाईवे के बीच सबसे ज्यादा टोल टैक्स बढ़ाया है. इसमें कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्लाजा में 55 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इतना बढ़ा टोल
मेरठ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद या करनाल हाईवे होते हुए शामली तक रविवार यानी आज रात 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले कार चालकों को काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपये के बजाय 165 रुपये शुल्क देना होगा.