हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए-सांसद औजला
सांसद औजला ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अपील की
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज मुढ़ाल गांव में पौधे लगाए और लोगों से पौधे लगाने और पेड़ों को बचाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बसी भी मौजूद रहे। इससे पहले सुबह सांसद औजला ने अपने कार्यालय में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज गांव मुढ़ाल के सरकारी स्कूल में पौधे लगाए, जबकि इससे पहले कल उन्होंने गुरुद्वारा बाबा दर्शन सिंह जी कुलियां वालिया के सहयोग से राम तीर्थ रोड पर गांव महल में पौधे लगाए थे।
इस मौके पर लोगों से अपील करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि उन्होंने पिछले साल भी इस गांव में पौधे लगाए थे, जो अब हरे-भरे हो गए हैं और उन्हें देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए क्योंकि पेड़ लगाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है लेकिन इससे होने वाले फायदे अमूल्य हैं। उन्होंने कहा कि एक बार पेड़ लगाने से ऑक्सीजन मिलने लगती है और फिर धीरे-धीरे बढऩे वाला पेड़ न सिर्फ मानव जीवन के लिए बल्कि पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी जरूरी है।
सांसद औजला ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ मौजूदा पेड़ों को बचाना भी बहुत जरूरी है। यदि कोई पेड़ काटेगा या आग लगाएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और माफ नहीं किया जाएगा। सांसद औजला ने कहा कि आज अगर पेड़ बचे हैं तो इसका मतलब है कि बेटे-बेटियां बच गए हैं, इसलिए पेड़ जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस कार्य में सहयोग के लिए सदैव उपस्थित हैं और यदि किसी को पौधों की आवश्यकता हो तो वे उनके कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उनका प्रयास है कि हर गली-मोहल्ले में पौधे लगाकर अपने शहर को हरा-भरा बनाया जाए।