हरियाणा के 10 लाख युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
सरकार सीईटी की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में
चंडीगढ, 21 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा के 10 लाख युवाओं के लिए राहत की खबर है। कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार नवंबर में सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) आयोजित करने की तैयारी में है। ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों कैटेगरी के लिए यह परीक्षा होगी। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथियां निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में हल्फनामा दिया है। जिसमें कहा गया है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच सीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। खास बात यह है कि इस बार CET की परीक्षा एनटीए के बजाय खुद हरियाणा सरकार कराएगी।जबकि, पिछली बार ग्रुप सी और ग्रुप डी की दोनों परीक्षाएं हरियाणा सरकार ने एनटीए के माध्यम से ही कराई थी। दरअसल, इस बार एनटीए पर नीट के एग्जाम को लेकर देशभर में सवाल उठे हैं। ये ही वजह है कि हरियाणा सरकार इस बार ये एग्जाम NTA से नहीं कराना चाहती है।
हरियाणा में होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को कई बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा, अन्यथा उनको इसका खामियाजा भुगतना होगा। परीक्षा के प्रश्नपत्र में प्रश्नों के उत्तर के लिए दिया गया पांचवां गोला महत्वपूर्ण होगा। अगर परीक्षार्थी को किसी सवाल का सही जवाब नहीं पता है और उस सवाल का जवाब नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवेंं गोले को मार्क करना होगा। सभी सर्किल को खाली छोड़ने पर परीक्षार्थी के अंक कटेंगे।
सीईटी चार शिफ्टों में होगा। एनटीए ने सीईटी के तीन प्रश्नपत्र तैयार कराए हैं। हर प्रश्नपत्र के 24 सेट होंगे। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका हुई तो बचे दो प्रश्नपत्रों में से कोई भी प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिया जाएगा ताकि परीक्षा रद न करनी पड़े। कुल 100 प्रश्नों में से 25 प्रश्न हरियाणा से जुड़े होंगे।